धरसींवा | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रेमी जोड़ी की खुदकुशी का मामला सामने आया आई है । बताया जा रहा है कि सिलयारी चौकी में बुधवार को प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली । हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों ने खुदकुशी की है । मृतक युवक-युवती बेमेतरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं | फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई कर रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार मामला धरसीवां थाना क्षेत्र का है । दोनों मृतक युवक-युवती एक ही गांव के रहने वाले थे | मृतका का 19 वर्षीय कुमारी शिवानी साहू 19 वर्ष बेमेतरा जिले के गांव कुम्हि थाना बेरला की रहने वाली है वहीं मृतक युवक दीपक यादव ग्राम कुम्हि का रहने वाला है | बुधवार को शिवानी साहू और दीपक यादव नाम के प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी । इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है । घटना के बाद प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था । दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन परिजनों की अनुमति नहीं थी । इसी बात से नाराज होकर दोनों ने खुदकुशी कर ली ।