जवानो को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर   

0
24

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़  के दंतेवाड़ा  जिले में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है । जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है । जिनमें एक वर्दीधारी नक्सली भी शामिल है । मारे गए नक्सलियों की पहचान हिड़मा मंडावी कटेकल्याण एलजीएस सदस्य व हूंगा मंडावी कटेकल्याण मिलिशिया प्लाटून कमांडर के रूप में की गई है । दोनों ही नक्सलियों पर एक – एक लाख का इनाम घोषित किया गया था । साथ ही मौके से जवानों ने दो भरमार बंदूक और भारी मात्रा में डेटोनेटर भी बरामद किया है । एसपी अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है ।

बता दें कि नक्सलियों और डीआरजी के जवानों के बीच यह मुठभेड़ सचिंग के दौरान हुई है । सुरक्षाबलों द्वारा एक अभियान के तहित क्षेत्र में लगातार सर्चिंग की जा रही है । इस दौरान कभी मुठभेड़ होती है तो कहीं पर नक्सली गिरफ्तार किए जाते हैं । सुरक्षाबल क्षेत्र से नक्सलियों के खात्मे ​लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं । दोनों ही नक्सलियों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था । जानकारी के मुताबिक आज ये मुठभेड़ दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मुनगा के जंगलों में हुई । मुठभेड़ के बाद जवानों को सर्चिंग के दौरान हथियार भी मिले हैं।