महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र से दो दिन पहले गायब हुई बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया | मिली जानकारी के अनुसार बच्ची 2 नवंबर की दोपहर अपने घर से लापता हो गई थी | परिजनों के काफी तलाशने के बाद भी वह कहीं नहीं मिली | दो दिन बाद बच्ची का शव कुएं में मिला | शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है । मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
परिजनों के मुताबिक जिस कुएं में आज सुबह बच्ची शव मिला है, उस कुंए पर छह बार जाल कॉटा डालकर खोजने की कोशिश की गई, लेकिन पता नहीं चल सका था। लेकिन आज सुबह अवनी का शव कुएं में पानी के उपर तैर रहा था |
मिली जानकारी के मुताबिक अवनी का परिवार बाहर का रहने वाला है, यहां उनका कारोबार है | अवनी का पूरा परिवार एक किराए के मकान में दूसरी मंजिल पर रहते हैं। इसके ठीक नीचे कुंआ है, जहां पर एक मच्छरदानी से कुंआ को ढंका गया था, वहीँ ईंट से चारों ओर दबाया भी गया है। हालांकि, घटना कैसे हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है, यहां हर लोगों के जुबान में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।
