
बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती नदी में एक नाव पलटने से 2 ग्रामीण लापता हो गए है | जिनकी तलाश की जा रही है | जबकि नदी के तेज बहाव में बहते हुए एक मासूम को ग्रामोनो ने बचा लिया है | घटना नेलसनार के शतुवा घाट पर हुई है |
मिली जानकारी के अनुसार इंद्रावती
नदी के नेलसनार
के शतवा घाट पर छोटी सी डोंगी में चालक सहित 8 ग्रामीण
सवार होकर तुमनार बाजार जा रहे थे | तभी अचानक तेज बहाव में बैलेंस बिगड़ने से
डोंगी पलट गई | नाव पलटने से 1 मासूम सहित 3 ग्रामीण
बह गए | जिसमें से रंजीत नाम के बच्चे को एक महिला ने बचा लिया | तेज बहाव में बहने वाले ग्रामीण
पोनेडवाया निवासी टिंगरी वेकको और बेलनार निवासी गल्ले कोरसा के हैं जिनकी तलाश की
जा रही है। गतवर्ष भी नाव पलटने से 3 लोगों की जान चले गई थी ।