
न्यूज डेस्क / भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने पहली बार कॉल की घंटी कितनी देर के लिए बजेगी इसकी सीमा तय की है | ट्राई के नए नियम के मुताबिक अब मोबाइल पर 30 सेकेंड और लैंडलाइन पर 60 सेकेंड के लिए फोन आने पर घंटी बजेगी | ट्राई ने शुक्रवार को सेवाओं की गुणवत्ता संबंधी संशोधित नियमों में यह व्यवस्था की |
टेलिकॉम कंपनियां खुद कम कर रही थीं समय
दूरसंचार कंपनियां कॉल जोड़ने के शुल्क से होने वाली आय का फायदा उठाने के लिये खुद से ही घंटी का समय कम कर रही थीं | जिससे दूसरे नेटवर्क वाले उपभोक्ता उसके नेटवर्क पर कॉल बैक करने को बाध्य हों | रिलायंस जियो ने घंटी का समय खुद ही घटाकर 25 सेकंड कर दिया है | रिलायंस जियो ट्राई से दूसरे मोबाइल ऑपरेटर्स जिनमें भारती एयरटेल और वोडाफोन इंडिया शामिल हैं, उन पर भारी जुर्माना लगाने को कहा था | जियो का कहना था कि ये कंपनियां कॉल से घंटी से जुड़े रेगुलेशन्स को तोड़ रही हैं और लाइसेंसिंग नियमों का भी उल्लंघन कर रही हैं |
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने दूसरे नेटवर्क पर जाने वाली कॉल पर समय कम किया था
भारती एयरटेल ने इस मामले में पलटवार किया था | उसने कहा था कि जियो ट्राई को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है | कई टेलिकॉम ऑपरेटर्स खुद से ही कॉल के रिंग टाइम को कम कर रहे थे | एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने उनके नेटवर्क से बाहर जाने वाली कॉल पर घंटी बजने का समय (रिंग टाइम) घटाकर अब सिर्फ 25 सेकंड कर दिया था. प्रतिद्वंदी कंपनी Reliance Jio के साथ प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनियों ने यह फैसला किया था |
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इंटरकनेक्ट शुल्क मामले में उसके किसी आधिकारिक निर्णय पर पहुंचने से पहले आपस में कड़ी प्रतिस्पर्धा में उलझी दूरसंचार कंपनियों से सर्वसम्मति से किसी समाधान पर पहुंचने के लिए कहा था |