रायपुर । कलेक्टर शिक्षा राजपूत तिवारी के शांति नगर स्थित सूने मकान पर रविवार रात चोरों ने धावा बोलकर करीब 6 लाख रूपए माल लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद कलेक्टर ने सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया है। कलेक्टर शिखा दीपावली मनाने बेमेतरा गई हुई थी। इसी का फायदा उठा कर चोरों ने रविवार करीब 8 से 9 के बीच में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए उनके शांति नगर स्थित सरकारी आवास पर धावा बोला और नगद, सोने व चांदी के जेवर और मोबाइल समेत करीब 6 लाख 72 हजार रूपयों का माल उड़ाकर फरार हो गए।
