रायपुर | चित्रकोट उपचुनाव में नवनियुक्त विधायक राजमन बेंजाम को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने शपथ दिलाई । विधानसभा में आयोजित शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और आबकारी मंत्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ कैबनेट के कई मंत्री मौजूद थे ।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चित्रकोट विधानसभा में पहले कभी कोई इतने मतों से शायद ही जीता होता | हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है, और अंतर भी बढ़ा है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम बस्तर में शुरू से काम कर रहे थे, साथी काम कर रहे थे | हमने बस्तर की जनता विश्वास जीता है | उन्होंने धनतेरस और गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए सभी विधायकों से अपील की कि वे पास के गौठानों में जाएं और पूजा करें |
बता दें बेंजाम ने 17 हजार वोटों से जीत दर्ज की है । उपचुनाव में बेंजाम
ने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी और भाजपा प्रत्याशी लच्छुराम पटेल को हराकर
बड़ी जीत दर्ज की है । बेंजाम ने जीत का श्रेय जनता के साथ सीएम बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन
मरकाम, सांसद दीपक बैज को दिया है। उनके मुताबिक उनकी चुनावी रणनीति से ही
बड़ी जीत हासिल हुई है । बेंजाम की माने तो उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के
विकास और लोगों को रोजगार दिलाना है । ताकि इलाके से बेरोजगारी और पलायन
दूर हो सके ।