Grunge absent word round rubber seal stamp on white background
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा । शासकीय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जोर दिया जा रहा है । लेकिन इसके ठोस परिणाम नहीं आ रहे है । जिले के दीपका स्थित सीएचसी में डीएम को 70 फ़ीसदी कर्मी अनुपस्थित मिले। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और उपस्थिति पंजी को साथ ले लिया । विभागीय अधिकारी को मामले में सभी गैरहाजिर लोगों को नोटिस जारी करने कहा ।
गुरूवार को डीएम किरण कौशल का इस क्षेत्र में दौरा हुआ। संभवतः इस बारे में कम लोगों को ही जानकारी थी । खबर है कि 9.45 बजे के लगभग प्रशासनिक अधिकारी कुछ मातहतों के साथ शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दीपका पहुंचे । अस्पताल में महिला चिकित्सक आर एन पंडा सहित कुछ कर्मी ही उपस्थित मिले। यहां के 70 प्रतिशत कर्मी अस्पताल में नहीं थे । अनुपस्थित कर्मियों के बारे में पूछताछ की गई। उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने के साथ अधिकारी ने इसे अपने साथ लिया । विभागीय अधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिए गए कि अस्पताल के अनुपस्थित कर्मियों को नोटिस जारी किए जाएं ।
