हरियाणा से एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है | सिरसा इलाके के कालांवली के वार्ड 6 में में रहने वाले जनकराज के साथ एक कांड हो गया | कांड किया है एक सांड ने लेकिन ग़लती थी बीवी की | जनकराज का तीन तोला सोना निगल गया है एक सांड और अब सांड की हो रही है ताबड़तोड़ ख़ातिरदारी | सांड को तो तगड़ा खर्चा पानी मिल हे रहा है | सांड भी सोच रहा होगा कि जब तक पेट में है सोना, फिर काहे को है रोना |
दरअसल पिछले दिनों जनकराज उनका परिवार किसी की शादी में गया था. वहां से लौटने के बाद उनकी पत्नी ने गहने उतारकर सब्जी की टोकरी में रख दिए | थोड़ी देर बाद भूल से टोकरी में छिलकों समेत गहने भी कचरे में फेंक दिए | बाद में जब गहने नहीं मिले तो सीसीटीवी से खोजाई चालू हुई | पता पड़ा कि एक सांड ने वो हरे छिलके खाए हैं | अब उस सांड को खोजा गया और पकड़ के घर के आंगन में बांध दिया | अब इन गहनों को सांड के पेट से निकलवाने के लिए परिवार के लोग चार दिनों से सांड को खूब चारा खिला रहे हैं, मगर अभी तक गहने नहीं मिल पाए हैं | बाजार के हिसाब से देखें तो अभी 3 तोले (30 ग्राम) सोने की कीमत लगभग 1,18,000 रुपये है | जब सोना नहीं मिला तो घरवालों ने संपर्क किया जानवरों के डॉक्टर और सलाह ली |
पशु चिकित्सकों ने एक विकल्प ऑपरेशन बताया है, लेकिन इससे सांड की जान को खतरा है | घरवालों का कहना है कि अगर सोना नहीं निकलता, तो वो दूसरे विकल्प का सहारा नहीं लेंगे क्योंकि वे सोने के लिए किसी पशु की जान के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहते |
