रायपुर | प्रदेश में बदले मौसम ने दिवाली की तैयारियों पर सीधा असर डाला है । राज्य में न थमने वाली बारिश का दौर अब भी जारी है । सड़कों पर भरे लबालब पानी ने लोगों की दीवाली की तैयारियों पर पानी फेर दिया है । बेमौसम बारिश के दिवाली में दखल से हर वर्ग को लोगों को चिंता में डाल दिया है । राजधानी के लोगों की दिवाली तैयारियां कल से थम गई हैं । वहीं दुकानों में पानी भरने से लोगों का धंधा चौपट हो रहा है | उधर मौसम की इस बदली करवट ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है । लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के साथ व्यापारी और आम लोगों पर असर डाला है ।
मौसम विभाग ने बताया की अगले 48 घंटों के भीतर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है । अलग – अलग इलाकों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, और कांकेर, बीजापुर, जशपुर, सरगुजा, महासमुंद समेत ऐसे कई इलाके है जहां आने वाले कुछ ही घंटों में भारी से आती बारिश होने की सम्भावना है । वहीं बलोदा, धमतरी व कोंडागांव में 24 घंटे तक लगातार बारिश की अलर्ट भी जारी किया गया है ।
