
उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़,। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)सारंगढ़ चंद्रकांत वर्मा ने आज खाद्य निरीक्षक के साथ सारंगढ़ के ग्राम-केडार एवं छिन्द के सेवा सहकारी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेवा सहकारी समिति केडार एवं छिन्द का भौतिक निरीक्षण किया गया। समिति द्वारा बारदाने एकत्रण/संग्रहण की वस्तुस्थिति तथा धान पंजीयन हेतु कृषकों की सॉफ्टवेयर माड्युल में एन्ट्री की जानकारी ली गई। आगामी माह में प्रारंभ होने वाली धान खरीदी को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए तथा छिन्द में समिति द्वारा संचालित इंडियन गैस केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया।
छिन्द में संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली गई। छात्र-छात्राओं से चर्चा किया गया। ग्राम केडार में संचालित शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संचालित स्व-सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांच हेतु स्वयं मध्यान्ह भोजन किया गया। विद्यालय परिसर में उगे घास-फुस तथा कचरे की साफ-सफाई हेतु प्राचार्य एवं अतिरिक्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ को निर्देशित किया गया ।