
रायपुर | राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, हो सकती हैं मुख्य अतिथि ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निमंत्रण पर वे राज्योत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सोनिया गांधी से उनके निवास में मुलाकात किया था और उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया | जिसे सोनिया गांधी ने सहर्ष स्वीकार किया और राज्योत्सव में शामिल होने की अपनी सहमति प्रदान की |
1 नवम्बर से 3 दिन चलने वाले राज्योत्सव आयोजन की तैयारी, राज्य सरकार ज़ोरशोर से कर रही है । पिछली भाजपा सरकार, राज्योत्सव का आयोजन, नवा रायपुर में करती आ रही थी जिसका आनन्द, दूरी की वजह से आम लोगों नहीं उठा पाते थे । आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखकर, कांग्रेस सरकार इस वर्ष राज्योत्सव रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कर रही है ।