दंतेवाड़ा | बारसूर का रहने वाला चामसिंह हत्याकांड की वजह एक हसीना है | चामसिंह हसीना से एकतरफा बेपनाह मोहब्बत करता था और उसने कई बार प्यार का इजहार भी किया, लेकिन हसीना उससे नहीं, बल्कि साधू कश्यप को दिलोजान से चाहती थी |
उन्होंने अपनी आशिक से चामसिंह की हरकतों की शिकायत की, जिसके बाद साधू ने एक साजिश के तहत उसको घर से 5 अक्टूबर की रात आरोपी साधू कश्यप, मूंगबती और गांव के ही एक परिचित अनिल यादव ने मृतक को हितामेटा जाने वाले रास्ते में बुलाया और उसकी धारदार हथियार से वारकर दिया ।
आरोपियों ने मौके से करीब पांच किमी दूर मृतक को चित्रकोट रोड में फेंक आये । अगले दिन 6 अक्टूबर को किसी ने चामसिंह को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस की मदद से उसे मेकाज शिफ्ट किया गया था । लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।