गरियाबंद | जंगल में कब्जा करने की कोशिशों में जुटे ओडिशा के लोग अवैध तरीके से मक्के की खेती की कटाई करने 132 मज़दूरो के साथ आ धमके थे | ये लोग खेत में लगे सारे मक्के तोड़ने आए थे | लेकिन वन विभाग की टीम ने इन्हें रोक दिया | अभयारण्य में जंगल काटकर बस्ती बसाने की शिकायत इस क्षेत्र ने ग्रामीणों ने कुछ समय पहले वनमंत्री अकबर से की थी । वहां के लोग शिकायत करने रायपुर आए थे । मामले की जानकारी मिलने के फौरन बाद वनमंत्री ने जांच का आदेश दिया था । इसके अगले दिन पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने आईएएफएस देवाशीष दास के नेतृत्व में एक जांच दल गठित कर मामले की जांच 15 दिनों में रिपोर्ट देने कहा था ।
मक्के की खेती चल रही है बरसों से वनमंत्री के आदेश पर शुरू हुई जांच के बाद ये तथ्य सामने आया है कि उदंती सीतानदी अभयारण्य के बफर जोन जहां जंगल के साथ इंसान भी रह सकते हैं । वहां तथा बफर जोन जो इलाका टाइगर के लिए आरक्षित है, वहां किसी भी रूप में मानवीय हस्तक्षेप प्रतिबंधित है, वहां भी जंगल काटे गए हैं । यही नहीं जंगल काटकर ओडिशा के लोगों की बस्ती बसाई गई है । बस्ती के लोगों ने जंगल की सैकड़ों एकड़ जमीन पर मक्का की खेती का अवैध कारोबार भी चला रखा है । बताया गया है कि वनमंत्री अकबर को जब मक्के की फसल की जानकारी मिलीए तो उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खड़ी फसल काटकर जब्त की जाए । सूत्रों के अनुसार विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी मिलने के बाद वे यह दलील दे रहे थे कि जिन लोगों ने फसल लगाई है, वे ही हार्वेस्टिंग कर फसल ले जाएं, लेकिन मंत्री ने जब्ती का निर्देश दिया, तो अधिकारियों को ये कार्रवाई करनी पड़ रही है । कब्जे की जमीन से 8 क्विंटल मक्का जब्त, डीएफओ गरियाबंद में वन विभाग के डीएफओ मयंक अग्रवाल ने हरिभूमि से चर्चा करते हुए कहा कि उंदती के मामले में वनमंत्री द्वारा समय-समय दिए जा रहे निर्देशों के पालन में कार्यवाही की जा रही है ।
दरअसल, कुछ समय पहले पाया गया था कि घने जंगलों में पिछले कुछ सालों से ओडिशा और देवबंद के लोग जंगल साफ करके खेती कर रहे हैं | यहां करीब 150 एकड़ जंगल इन लोगों ने साफ कर दिये थे | जब ये कार्रवाई हुई तो जिन जंगलों को साफ करके खेत बनाए गए थे | वहां मक्के लगाए हुए थे | इन्हें वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लेते हुए कार्रवाई की , लेकिन अब इस आरोपी मक्के की फसल काटने बार-बार जंगल में अतिक्रमण कर रहे हैं | इन लोगों के पास से करीब 8 क्विंटंल मक्के वन विभाग ने जब्त किए है | वन विभाग को आज सुबह ये सूचना मिली कि टैक्ट्रर और भाड़े के मज़दूर लेकर आरोपी फिर से वहां पहुंचे हैं तो वन विभाग की टीम ने इसे रुकवाया |
