
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। नगरपालिक निगम कोरबा के आयुक्त राहुल देव ने कहा है कि किसी का जीवन सवारना और किसी के जीवन को सुखमय बनाने के लिए किया गया कार्य सबसे अच्छा होता है । सेवा भारती इस दिशा में प्रयत्नशील है । यह समाज के लिए अनुकरण योग्य है । उनोहोने यह बात सेवा भारती कोरबा के कार्यक्रम में कही ।
सेवा भारती के कार्य को परम पवित्र निरूपित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने हित को ध्यान में रख कार्य करते है और कुछ कार्य दूसरों के संसाधनों पर अवलंबित होते है। इससे अलग यह संस्था और इससे जुड़े लोग विसुध रूप से दूसरों को खुशी के लिए समर्पित है । उन्हीने इस विचार का समर्थन किया कि दीपावली पर्व पर वंचित वर्ग के साथ खुशी साझा की जाए । सेवा भारती द्वारा कोरबा में किए जा रहे शिक्षा, संस्कार, मोक्ष रथ जैसे कार्यों के बारे में किशोर बुटोलिया ने प्रकाश डाला । छत्तीसगढ़ में सेवा भारती की गतिविधियों की जानकारी बिलासपुर के अध्यक्ष भास्कर वर्तक ने दी । बालिका छात्रावास, स्वावलंबन, ग्रामीण विकास के क्षेत्र में जारी कार्यों से जरूरतमंदों को लगातार लाभान्वित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के मंच पर नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा, सेवा भारती बिलासपुर के कोषाध्यक्ष छेदुराम ठाकुर भी आसीन थे । प्रारंभ में अतिथियों ने भारत माता के चित्रक के समक्ष दीप प्रज्वलित किया । अगले क्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन अभिषेक शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ विशाल उपाध्याय ने किया । कार्यक्रम में उमेश सोनी , वैभव चौरसिया, विकास तिवारी, नवीन सिंह, सुनील तिवारी का सहयोग प्राप्त हुआ । बड़ी संख्या में सेवाभावी नागरिकों की उपस्थिति कार्यक्रम में दर्ज हुई ।