
उपेंद्र डनसेना /
रायगढ़ / जिले के लैलूंगा इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गयी है । इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। हत्या की इस वारदात को किन लोगो ने अंजाम दिया इसका पता अभी तक नही चल सका है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती तकरीबन ढाई बजे लैलूंगा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुपाकानी गांव निवासी मुनकुराम यादव और उसकी पत्नी खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे दंपत्ति पर अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया।
बताया जा रहा है की लैलूंगा के कुपाकानी गाँव में अपने खेत पर झोपडी बनाकर रहने वाले दम्पत्ति कल रात खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे तभी अज्ञात हत्यारे ने उनपर किसी धारदार चीज से हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। गाँव वाले कि माने तो खेत मे मुनकु राम यादव और उसकी पत्नी साथ रहते थे। मृत के परिवार में दो बेटा और बहु बस्ती अंदर में रहते थे और मृतक एवं उसकी पत्नी बस्ती से सटे थोड़ी दूर खेत मे देखभाल करते थे। प्रारंभिक जांच में अंदेशा है कि चोर चोरी करने के इरादे से आये थे। जब मुनकु राम चोर को पहचान लिया तो उसे बगल में पड़े धारदार हथियार से मार दिया। जिसे मुनकु राम यादव का मौके पर ही मौत हो गई होगी। बहरहाल लैलूंगा पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।