
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। जिला मुख्यालय कोरबा में वन विभाग के नाक के ठीक नीचे वन भूमि से अवैध रूप से मुरूम उत्खनन की जानकारी मिली है । यह उत्खनन भी और कोई नहीं बल्कि शासन का ही एक अंग नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कथित रूप से किया जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 29 पोंडीबहार में वन विभाग की यह भूमि स्थित है । वन मंडल कोरबा कार्यालय से चंद कदम दूर स्थित विभागीय भूमि पर लगातार मुरूम का उत्खनन हो रहा है । मुरूम उत्खनन के लिए कथित रूप से नगर पालिक निगम कोरबा की एक जेसीबी लगाई गई है, जबकि खनन के बाद मुरूम के परिवहन के लिए नगर पालिक निगम कोरबा का ट्रैक्टर उपयोग में लाया जा रहा है । ट्रैक्टर में स्पष्ट रूप से नगर पालिक निगम कोरबा का नाम लिखा हुआ दिखाई दे रहा है ।
आश्चर्य की बात तो यह है कि पौड़ी बहार में जिस स्थान से मुरूम का उत्खनन किया जा रहा है वह स्थान वन मंडल कार्यालय कोरबा के बेहद करीब है । यही नहीं उत्खनन स्थल से वन विभाग के कर्मचारियों का लगातार आना जाना होता है । बावजूद इसके मुरूम का उत्खनन अनवरत रूप से जारी है । दूसरी ओर इस मुरूम का उपयोग कहां किया जा रहा है यह भी स्पष्ट नहीं है । इस मामले में यह देखा जाना भी जरूरी प्रतीत होता है कि नगर निगम कोरबा की जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से निकाले जा रहे मुरुम का उपयोग नगर पालिक निगम द्वारा स्वयं किया जा रहा है अथवा कोई निजी व्यक्ति इसका उपयोग कर रहा है ।