
दंतेवाड़ा | राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने और शांति पर्ण तरीके से जीवन निर्वहन करने चार इनामी नक्सली समेत 28 नक्सलियों ने एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है | सभी नक्सलियों ने कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल कैम्प में पूर्व समर्पित नक्सली राजू मिडकोम के प्रभाव से समाज की मुख्यधारा में जुड़ने सरेंडर किया है | दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने सभी को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी |
आत्मसमर्पित जनमिलिशिया सदस्यों द्वारा माओवादियों के गांव में आने के दौरान भोजन व्यवस्था करना, संत्री ड्यूटी कर पुलिस पार्टी के गश्त में जाने पर इसकी सूचना देना, पुलिस पार्टियों को नुकसान पहुंचाने के लिये स्पाईक, प्रेशर बम लगाना एवं दैनिक उपयोगी सामाग्रियों की व्यवस्था करने का काम था |