
रायपुर | छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न विभागों, मंत्रालय, संचालनालय में कार्यरत अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज हजारों अनियमित कर्मचारियों ने बूढ़ातालाब में धरना दिया | महासंघ ने 5 हजार कर्मचारियों की छंटनी का अहिंसात्मक तरीके से विरोध जताया और धरना स्थल से सप्रे शाला मैदान तक पदयात्रा निकाली | कर्मचारी महासंघ ने सभी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की | इसके विरोध में कर्मचारी उतर गए हैं | अब उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया है | अगर 15 दिन में मांगों के संबंध में कोई ठोस पहल नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा |
आंदोलनरियों की प्रमुख मांग प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, भूपेश बधेल सरकार द्वारा 9 माह 5000 से अधिक अनियमित कर्मचारियों की छटनी को तत्काल समाप्त कर पुनः सेवा में बहाल करने, नियमित कर्मचारियों की तरह 62 वर्ष की आयु तक सेवा गारंटी देने व निजीकरण को तत्काल बंद कराना शामिल है । महासंघ का आरोप है कि चुनाव पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री कांग्रेसाध्यक्ष व प्रतिपक्ष के नेता के रुप में इदगाहभाठा मैदान में जारी अनिश्चितकालिन आंदोलन के मंच से सार्वजनिक धोषणा की थी कि हमारी सरकार बनने प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा । लेकिन नियमितिकरण तो दूर अल्प वेंतन से अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों को बेरोजगार करने के लिए निरंतर छटनी की जा रही है ।