
चित्रकोट | सोमवार याने कल चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के वोट डाले जाएंगे | जबकि परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा । वोटिंग से पहले यहाँ राजनीतिक माहौल गर्म करने का काम शुरू हो गया है | शरारती तत्वों ने लोहंडीगुड़ा में प्रचार के लिए लगाए बीजेपी प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप के पोस्टर पर कालिख़ पोत दिया है | इसके आलावा पोस्टर को फाड़ भी दिया है | भाजपा प्रवक्ता संजय पांडेय ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की बात कही है । उन्होंने इस घटना में राजनीतिक दल के हाथ होने का अंदेशा जताया है ।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में यहां के तत्कालीन विधायक दीपक बैज के जीत दर्ज करने के बाद यह सीट खाली हो गई थी । जिसको लेकर अब चुनाव कराया जा रहा है ।