रायपुर / राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सूरज कश्यप् को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाया गया है। इससे पहले वे संवाद में महाप्रबंधक थे। इसी तरह छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग में पदस्थ अवर सचिव राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विभोर अग्रवाल को छत्तीसगढ़ संवाद में महाप्रबंधक के समकक्ष अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से यह आदेश जारी किया गया है और सभी प्रमुख कार्यालयों को प्रेषित किया गया है।

