गेंदलाल शुक्ला /
कोरबा। प्रदेश भर में इन दिनों कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे गांधी विचार पदयात्रा की कड़ी में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के नेतृत्व में बांकी मोंगरा इकाई द्वारा बीते गुरूवार 18 अक्टूबर को गांधी विचार पदयात्रा निकाली गई। उक्त पदयात्रा को बांकी बस्ती वार्ड क्रमांक 63 से प्रारंभ कर मुख्यमार्ग से होते हुए दो नंबर बस्ती वार्ड क्रमांक 65 में भ्रमण कर समापन किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी के सत्य वचन तथा उनकी विचारधाराओं से आमजन को अवगत कराया गया।
विधायक पुरुषोत्तन कंवर ने लोगों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को गांधी जैसा सोच विचार रखनी चाहिए। हमेशा सत्य, अहिंसा एवं प्रेम की भावना जनमानस में होना चाहिए। गांधी जी की चले हुए रास्ते पर चलने तथा उनकी शुभ विचारों को मनन करते लोगों को प्रेरित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल,टीकाराम मनहर, मनीराम, बजरंग दास,साबिर अंसारी, प्रेम श्रीवास, राकेश अग्रवाल, धर्मेंद्र,पूजा महंत, प्रमिला महंत सहित वरिष्ठ एवं युवा व महिला कांग्रेसी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
