राजिम | शराब के नशे धुत्त 8 पटवारियों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया । बताया जा रहा है राजिम के एक घर में घुसकर जमकर गुंडागर्दी की । इस दौरान उन्होंने घर में मोजूद महिला-पुरुषों के साथ गालीगलौच और हाथापाई भी की । पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत थाने में की है। इसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है । बतादें कि राजिम के संतोष राव पवार अपने परिवार के साथ वार्ड-02 में रहता है । भवन का एक हिस्सा उन्होंने राजिम तहसील क्षेत्र में कार्यरत 2 पटवारियों को कार्यालय उपयोग के लिए किराए पर दिया हुआ है ।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत राजिम में कार्यरत संतोष राव पवार अपने परिवार के साथ वार्ड क्रमांक 02 में रहते हैं । मकान का एक हिस्सा उन्होंने राजिम तहसील क्षेत्र में कार्यरत 2 पटवारियों को कार्यालय उपयोग हेतु किराए पर दिया हुआ है । बुधवार रात दोनों पटवारी बाहर से लड़कियां लाकर कमरे में अय्याशी कर रहे थे । यह देखकर मकान मालिक संतोष ने रात में ही उन्हें मकान खाली करने को कहा, जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ । इस वक्त तो मामला जैसे तैसे शांत हो गया ।
लेकिन गुरुवार रात दोनों अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ संतोष के घर पर आ धमके । शराब के नशे में धुत्त पटवारियों ने मकान खाली कराए जाने की बात से नाराज होकर संतोष और उनके परिजनों से गालीगलौच करने लगे । संतोष और उसके परिजनों द्वारा इसका विरोध करने पर सभी हाथापाई पर उतारू हो गए । पटवारियों की गुण्डागर्दी इस कदर बढ़ गई थी कि घर के महिला सदस्यों के साथ भी अभद्रता और हाथापाई करने में कसर नहीं छोड़ी ।
यहीं नहीं आसपास रहने वालों लोगों से भी पटवारियों ने बदसूलकी करना शुरू कर दिए । इस घटना की जानकारी मकान मालिक ने अपने परिचितों और मित्रों को दी, जिसके बाद यहां शराब के नशे में पहुंचे पटवारी भागने लगे, जब यहां भीड़ बढ़ी तब दो पटवारियों को पकड़कर थाने के सुपुर्द किया गया । पुलिस के अनुसार पटवारियों का मेडिकल जांच हुए जुर्म दर्ज की जा रही है । इसके साथ वहां पहुंचे अन्य पटवारियों की पतासाजी की जा रही है ।
