प्रेशर बम की चपेट में आया जवान , आँख में आई गंभीर चोट |

0
24

धर्मेंद्र महापात्र 

दंतेवाड़ा /  जिले के कटेकल्‍याण थाना क्षेत्र में एक जवान प्रेशर बम की चपेट में आकर घायल हो गया। उसके पैर और आंख में चोट आई है घायल का इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार बस्‍तर जिले से लगे कटेकल्‍याण थाना क्षेत्र में नक्‍सलियों के खिलाफ ज्‍वाइंट आपरेशन पर बस्‍तर व दंतेवाड़ा के जवान निकले है | जवान ग्राम कलेपाल के जंगल में थे,तभी नक्‍सलियों के लगाए गए एक प्रेशर बम के चपेट में डीआरजी का एएसआई केशव ठाकुर आ गया,विस्‍फोट में उसके पैर सहित आंख में गंभीर चोट आई है | घायल जवान को जंगल से बाहर निकालने के बाद जिला हॉस्पिटल लाया गया है, आवश्यकता पड़ने पर जवान को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जगदलपुर भेजा जायेगा,कटेकल्‍याण और कुआकोंडा इलाके में पिछले दिनों नक्‍सलियों के जमावड़ा की खबरे आ रही थी, इनमें बाहरी नक्‍सली और संदिग्‍ध व्‍यक्तियों की मौजूदगी की भी सूचना पुलिस को मिल रही थी,इसी आधार पर अधिकारियों ने इलाके में ज्‍वाइंट आपरेशन शुरू किया है,घटना की पुष्टि करते पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटना के बाद देर रात जवान सुरक्षित मुख्यालय लौट गये है |