उपेंद्र डनसेना /
रायगढ़। शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, डेंगू की शिकायतें भी एक बार फिर शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर भी नगर निगम के प्रति आक्रोशित है। वार्ड नम्बर 28 पंजरी प्लांट में भी सफाई व्यवस्था खराब है। यही वजह है कि पंजरी प्लांट की महिलाओं ने आज युवा नेता अक्षय कुलदीप के नेतृत्व में नगर निगम का घेराव किया। महिलाओं का कहना है कि वार्ड में सफाई नहीं होती है। गंदगी से नालियां पटी हुई है, डेंगू की भी वार्ड में शिकायत आ रही है। सफाई व्यवस्था करने की मांग को लेकर निगम आये हैं, लेकिन यहां भी कोई जिम्मेदार अधिकारी हमारी गुहार सुनने के लिए नहीं है।
शहर के पंजरी प्लांट मोहल्लेवासियों ने आज लेकर युवा नेता अक्षय कुलदीप (टिल्लू) के नेतृत्व में आज मोहल्लेवासियों को हो रही परेशानी को लेकर नगर निगम पहुंचकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उनके निदान की मांग की गई। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि नियमित साफ-सफाई के अभाव में पिछले कई महीनों से पंजरी प्लांटवासी के निवासी परेशान है। वार्ड में अनेक छोटी मोटी कमियां है, जैसे कि कभी भी इस क्षेत्र में झाडू नही लगता, जिससे कूडा करकट लोगों के घरों तक पहुंच रहा है, नालियों में कचरा जमा हुआ है, जिससे नाली का पानी सडक़ो में आ रहा है, साथ ही साफ-सफाई के अभाव में इस क्षेत्र में मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है। मोहल्ले में मलेरिया व टायफाईड का प्रकोप फैला हुआ है। सौंपे गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कुछ दिन पूर्व ही मोहल्ले में स्वाईन फ्लू से एक महिला की मृत्यु हो गई है। मोहल्लेवासियों ने सफाई कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सफाईकर्मियों से सफाई करने की बात कहने पर उनके द्वारा अवैध रूप से पैसे की मांग की जाती है।

पंजरी प्लांट मोहल्लेवासी इन समस्याओं से पिछले कई माह से परेशान थे। उनके द्वारा आज अपनी समस्या लेकर मोहल्ले के युवा नेता अक्षय कुलदीप के पास पहुंचे। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरूष नगर निगम पहुंचकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निदान के संबंध में अपील की गई। वहीं अक्षय का कहना था कि पंजरी प्लाट क्षेत्र में होनें वाली समस्याओं के जल्द से जल्द निदान नही होनें की स्थिति में आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज ज्ञापन सौंपने वालों में अनिता पटेल, नर्मदा बरेठ, सावित्री देवांगन, गुलापी यादव, चमेली बरेठ, जलवर्षा रोगडे, रूपा माली, नीला आनंद, चंदकला रोगडे, रमायण बरेठ, लक्ष्मीन यादव, द्रोपती यादव, नेमा देशमुख, राधिका दास, नमिता भंडारी, अंजना सिंह चौहान, पूर्णिमा दास महंत, सौरभ पोद्दार , दीपक मांझी, प्रमोद सिंह चौहान, अमृतलाल पटेल, नरेन्द्र देवांगन, संतोष यादव, असीम माझी के साथ-साथ मोहल्लेवासी उपस्थित थे।
