उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ | दुर्ग में नृत्य धाम कला समिति के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में रायगढ़ के होनहारओं ने फिर अपना दम दिखाया । रायगढ़ से शास्त्रीय गायन के लिए सरवर हुसैन ने क्लासिकल मैं राग दरबारी की बेहतरीन प्रस्तुति दी और सेमी क्लासिकल में छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाइके की प्रस्तुति दी तथा राष्ट्रभक्ति गीत में ए मेरे प्यारे वतन की प्रस्तुति दी ।
जिसमें क्लासिकल सॉन्ग में प्रथम तथा सेमी क्लासिकल और राष्ट्रपति गीत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और रायगढ़ के ही नन्हे गायक शौर्य अचार्य ने सेमी क्लासिकल में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी और जबरदस्त समा बांधा । जिस पर उसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । रायगढ़ के भोला सिदार ने सीनियर केटिगिरी में ढोलक अपनी प्रस्तुति दिया और बेहतरीन समा बांधा तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विवेक देवांगन के द्वारा बांसुरी की धुन पर जज एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । रायगढ़ के ही अतुल अग्रवाल ने गिटार में अपनी प्रस्तुति दी तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं विराज जायसवाल ने हारमोनियम में अपनी प्रस्तुति दिया और उन्होंने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया । शालिनी स्कूल के संगीत शिक्षक वेद प्रकाश ने रायगढ़ से गए हुए सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया ।