
उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। भले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए महंगे इलाज पर आयुष्मान योजना की सुविधा की घोषणा कर दी हो, पर इस योजना का लाभ लेने के लिए आम जनता खासी परेशान है । घंटो लाईन में लगने के बाद भी संबंधित केन्द्रों में न तो कार्ड बन रहे हैं और न ही उन्हें कोई जानकारी मिल पा रही है | स्थिति यह है कि सुबह से शाम तक वहां पहुंचने वाले महिला पुरूष प्रशासन को कोसने से नही चूक रहे ।
स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान योजना के लिए अलग-अलग चार केन्द्र बनाए हैं लेकिन वहां स्टाफ तथा मशीन की कमी के चलते भीड बढ़ती जा रही है, जिससे वहां पहुंचने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को और मशीनें और स्टाफ बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं , ताकि समय की बचत हो तथा आयुष्मान योजना संबंधित जानकारी के अलावा कार्ड भी बन सके वहीं दूसरी ओर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि आयुष्मान योजना के नए कार्ड बनने का कोई प्रावधान नही है, बल्कि जिनके पास स्मार्ट कार्ड है उस कार्ड को अपडेट करके आधार से लिंक किया जा रहा है ।
लोगों में इसकी जानकारी नही होनें से भीड बढ़ रही है उनका यह भी कहना है कि इस मामले में केवल गरीबी रेखा के नीचे वालों को ही आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा, और शेष स्मार्ट कार्ड धारियों को अपना कार्ड आधार कार्ड से लिंक कराना पड़ेगा । इसके अलावा संबंधित केन्द्रो में सभी सुविधाएं वहां आने वालों को दी जा रही है पर जानकारी के अभाव में लोग वहां पहुंच रहे हैं ।