दुर्ग | दुर्ग स्टेशन पर बम धमाके की धमकी मिलने के बाद से यहाँ इमरजेंसी सुविधाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है । बावजूद इसके स्टेशन प्रबंधन की लापरवाही समाने आई है ,जिसके चलते एक युवक की प्लेटफार्म में मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि स्टेशन पर एक यात्री की समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते मौत हो गई । जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय नितिन अपनी मां के साथ यात्रा कर रहा था । इसी दौरान नितिन की तबीयत बिगड़ गई । तबीयत बिगड़ने की जानकारी नितिन की मां ने टीटी को दी, जिसके बाद टीटी ने नितिन और उसकी मांग को दुर्ग स्टेशन पर ही उतार दिया । जबकि उसकी मां लगातार एंबुलेंस बुलाने की मांग कर रही थी । स्टेशन पर भी नितिन को समय पर इलाज नहीं मिला । एक घंटे स्टेशन में पड़े रहने के बाद युवक की मौत हो गई ।