राकेश शुक्ला /
कांकेर / जिले के भानुप्रतापपुर जाने वाले मार्ग के ग्राम कोरर चिल्हाटी चौक में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया है | कई वर्षों से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे ग्रामीण ने इस संबंध में 15 दिन पूर्व ही प्रशासन को आवेदन देकर सड़क मरम्मत की मांग को लेकर अल्टीमेटम दिया था , जिसके बावजूद प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगे नही सुनी | जिससे परेशान ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और चक्का जाम कर दिया |
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सेलेगांव से सेेलेगोंदी 1 किमी एवं सेलेगांव से हरनपुरी पण्डीपारा 3 किमी और सेलेगांव से किशनपुरी तक की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 साल पहले ठेकेदार द्वारा सड़क बनाई गई थी | अवधि के पूर्व ही सड़क कंडम हो गई, मार्ग में बडे बड़े गड्ढे हो गए है | जिसमे ग्रामीण रोजाना हादसे का शिकार होते रहते है | शासन प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी ध्यान नही दिया जा रहा है | जिससे सभी ग्रामीणों काफी परेशान है | इसके चलते ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और चक्काजाम कर अपना विरोध जताया है | वही मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है |