VIDEO : मादा भालू के हमले से ग्रामीण हुआ गंभीर रूप से घायल , भालू की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम |  

0
10
राकेश शुक्ला / 

कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र के ग्राम तारस में एक मादा भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है । घायल ग्रामीण का नाम रमेश सोरी उम्र 35 वर्ष बताया जा रहा है | दरअसल वह अपने घर के पास ही स्थित तालाब  में नहाने जा रहा था ,इसी  दौरान झाड़ियों में छिपे मादा भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया | हमले में घायल शख्श को किसी तरह ग्रामीणों ने भालू से बचाकर संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया है | जहां पर प्राथमिक इलाज कर उचित इलाज के लिए रायपुर  रेफर किया गया है | वहीं डॉक्टरों के अनुसार घायल ग्रामीण की स्थिति नाजुक बताई जा रही है | घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटना स्थल तारस गांव में पहुंच गए  है और भालू की तलाश की जा रही है | घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है |

https://youtu.be/iMv1Gsgdqok