जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \ छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की लोदाम थाना पुलिस ने एक महिला सरपंच की शिकायत पर एक पंचायत इंस्पेक्टर के खिलाफ छेडछाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि कल लोदाम क्षेत्र में ग्राम पंचायत जामटोली की महिला सरपंच ने जशपुर जनपद के पंचायत इंस्पेक्टर डीके पटेल के विरुद्ध छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच के बाद लोदाम थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि महिला जनप्रतिनिधि के साथ शर्मनाक हरकत करने का इस मामला में घटना के बाद आरोपी के कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन पंचायत इंस्पेक्टर फरार हो जाने से उसको गिरफ्तार नहीं किया जा सका है |
