जगदलपुर / जगदलपुर कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रवार्ता में मोहन मरकाम ने आगामी चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव जीतने का दावा किया है। इसके साथ ही भाजपा शासनकाल में हुए भृष्टाचारों के मामले के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकार के द्वारा किये गए भृष्टाचारों की जांच चल रही है। फिलहाल, प्रदेश के दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और रमन सिंह जेल जाने की कगार पर है।
पत्रकारवार्ता के दौरान मोहन मरकाम ने कहा, कि “दोनों पूर्व मुख्यमंत्री जेल जाने की तैयारी में चल रहे हैं, उनके ऊपर चाहे नान घोटाला हो या टेंडर घोटाला से लेकर जितने भी घोटाले हुए हैं उनकी जांच चल रही है | उसी की बौखलाहट है कि आज भाजपा नेता काँग्रेस के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं | दंतेवाड़ा उपचुनाव से ही भाजपा लगातार काँग्रेस पर प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग करने व बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगा रही है |
