कर्नाटक में एक आर्म्स मैनुफैक्चरिंग कंपनी ने देश की पहली स्वदेशी रायफल का प्रोटोटाइप बनाया है | कर्णाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित SSS (STUMPP SCHUDE & SOMAPPA) डिफेंस नामक इस कंपनी ने इन्हें बनाया है | कंपनी ने दो स्नाइपर रायफल्स डेवलप की हैं | मेक इन इण्डिया के तहत और भारत को एक प्रमुख रक्षा विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए SSS ने इन्हे डेवलप किया है |
देश की पहली स्वदेशी रायफल्स निर्मित करने वाली कंपनी SSS डिफेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश आर मचानी ने कहा है कि, हमने डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया आने के बाद इन रायफल्स को डिजाइन और डेवलप करना आरंभ किया है | SSS उन चुनिंदा मैनुफैक्चरिंग कंपनियों में से एक हैं जिन्हें देश में हथियार बनाने की अनुमति प्राप्त है | उल्लेखनीय है कि 61 वर्ष पुरानी यह कंपनी पहले ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए कम्पोनेंट्स मैनुफैक्चर करने का काम करती थी |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी निर्माण इकाई के लिए कर्णाटक के ही जिगानी में 80 हजार वर्ग फुट के हथियार कारखाने का निर्माण भी कर रही है। हथियारों के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हुए, सीईओ विवेक कृष्णन ने कहा कि ‘हमने हाई-एंड स्नाइपर राइफल्स कैलिबर को 7.62×51 मिमी और .338 लापुआ मैग्नम प्लेटफार्मों को विकसित किया है। मिशन के मानदंड और उपयोग के वातावरण के आधार पर बैरल की लंबाई के विकल्प 20 इंच से 24 इंच तक हैं।

