राकेश शुक्ला /
कांकेर – वैसे तो रेत उत्खन्न व परिवहन पर प्रशासन ने सख्ती से पाबंदी लगा रखी है , बावजूद इसके रेत माफिया अपने आकाओं के दम पर अवैध रेत उत्खन्न समय – समय पर कर रहे है , और शासन प्रशासन को चुनौती दे कर दबंगई दिखा रहे है | रेत माफिया इस अवैध काम को रात के अंधेरे में अंजाम दे कर चांदी काट रहे है , ऐसा ही मामला सामने आया है कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र से जहां बीती रात रेत चोरी की मुखबिर से मिली सूचना के बाद कलेक्टर के.एल.चौहान तत्काल चारामा के मचादूर नांका पहुचे, जब वहां उन्होंने देखा तो सिर्फ एक गाड़ी पार हुई थी, फीर क्या था , तस्करो को भनक लग गई की कलेक्टर पहुचे है तस्करो ने गाड़िया को हटा दिया |
वही कलेक्टर का कहना है कि मुझे मुखबिर से सूचना मिली थी कि आज फिर रेत तस्कर सक्रिय हो गए है जिसके चलते खनिज अमला और पुलिस अमला के साथ निरीक्षण करने आऐ है, और समय – समय पर निरीक्षण करने आते रहेगे ।
