भिलाई | छत्तीसगढ़ के भिलाई से सटे नेवई क्षेत्र के सुने मकान ,भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे बाजार , मॉल और अन्य दुकानों के आसपास चोरी की घटना कोई अंजाम देने वाले एक गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है । इस गिरोह के तीनों आरोपी मौज मस्ती और अपने शौक को पूरा करने के लिए यह चोरी करते थे । पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी अब भी फरार है | पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और नगद समेत लगभग 6.5 लाख का माल बरामद किया है |
पुलिस के मुताबिक सुने मकान ,बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चोरी होने की सूचना मिल रही थी । इसके आधार पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी । इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक अलग अलग स्थानों में गहने बेचने का प्रयास कर रहे थे । उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ लड़के हैसियत से ज्यादा खर्च कर रहे, जिस पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की | उन्होंने अपराध को अंजाम देना स्वीकार कर लिया |
चोर गिरोह का मुख्य सरगना मोनेश साहू और आलोक कतलम है, जो अपने साथी राहुल ठाकुर, लीमेश ठाकुर और मयंक ठाकुर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे | चोरी का माल ज्वेलर्स में काम करने वाले महेश सोनी को खपाते थे | पुलिस इनमें से आलोक कतलम को छोड़कर बाकी सभी को गिरफ्तार कर चुकी है | पुलिस को आशंका है कि आरोपी आलोक की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे हो सकते है |
