किशोर साहू /
बालोद / 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर पूरे प्रदेश भर में 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक गांधी विचार पदयात्रा निकाली जा रही है | जहाँ इस यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उनके तमाम मंत्री विधायक अलग-अलग क्षेत्रों में विचार पदयात्रा निकाल गांधी जी के विचारों को लोगों के साथ साझा कर रहे | इसी के तहत बालोद जिले के ग्रामीण अंचलों में संजरी बालोद विधायिका संगीता सिन्हा व कांग्रेस जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे के मार्गदर्शन में भेंगारी से निपानी तक विचार पदयात्रा निकाल आम सभा को संबोधित किया गया | इस मौके पर गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया ।
