कोरिया | जिले के कटगोड़ी में में सिरफिररे आशिक ने एकतरफा प्यार में एक युवती पर ताबड़तोड़ चाक़ू से हमला कर दिया | अचानक हुए हमले युवती खून से लथपथ जमीन पर गिर गई | आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर भर्ती कराया । हालत में कोई सुधार नहीं होने के कारण उसे अंबिकापुर भेजा गया, परन्तु कई अंदरूनी चोटें होने के कारण उसे रात में ही रायपुर रेफर कर दिया गया । लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | इधर चाकूओं से वार करने के आरोपी युवक फंदे पर झूल आत्महत्या कर लिया | वही पुलिस पूरे मामले का जांच कर रही है |
जानकारी के मुताबिक गांव का रहने वाला सुरेश एक युवती से एक तरफा प्यार करता था ,उन्होंने युवती के सामने पाने प्यार का इजहार भी किया लेकिन युवती ने उसके प्यार को ठुकरा दिया | इसके बाद बाद भी आरोपी लगातार युवती को परेशान करता था | बताया जाता है कि युवती 4 अक्टूबर 2019 को दोपहर ढाई बजे त्रिमाही परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर निकल रही थी | इसी दौरान आरोपी सुरेश ने दिनदहाड़े युवती पर चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए | चाकू के कई वार से घायल पीड़िता लहूलुहान हो कर गिर पड़ी । उन्हें फ़ौरन अस्पताल पहुचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया |
