दंतेवाड़ा | नक्सलियों ने बीते दिन दोपहर के समय दंतेवाड़ा के अरनपुर के जंगली इलाके से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के एक इंजिनियर, मनरेगा के एक टेक्नीकल असिस्टेंट समेत तीन लोगों का अपहरण कर लिया है । हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । वहीं पुलिस महकमा इस खबर से अलर्ट होकर पतासाजी में जुट गई है। विकास का काम होता देख बौखलाए मलंगीर एरिया के नक्सलियों ने उन्हें पिछले 12 घंटे से अधिक समय से बंधक बनाए हुए हैं |
उधर ग्रामीणों का कहना है कि बर्दीधारी नक्सली कल गांव में आए थे । इंजीनियर और टेक्नीकल असिस्टेंट रोड का इंस्पेक्शन करने आए थे । इस दौरान उन्हें अपने साथ ले गए । ग्रामीणों ने पुलिस को इनपुट्स दिए हैं कि नक्सलियों ने अरनपुर के जंगलों में रखा है । वहीं, अपहरण की खबर के बाद पूरे दंतेवाड़ा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है ।
बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण का ठेका दुर्ग की गुप्ता कंट्रक्शन कंपनी को मिला है | जियो टेक का गांव-गांव कनेक्शन काम देखने गए थे | इसके साथ ही इस नये टेंडर की सड़क को भी देखने चले गए | इसी वक्त नक्सलियों ने इन तीनों का अपहरण कर लिया | उन्हें अगवा कर लिया. बंधक सब इंजीनियरों में अरुण मरावी PMGSY दन्तेवाड़ा से है | दूसरा मोहन बघेल कुआकोंडा जनपद में कार्यरत बताए जा रहे हैं | इन दोनों के अलावा एक मुंशी भी उनके कब्जे में है |
बता दें इससे पहले नक्सलियों ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता 45 वर्षीय एन श्रीनिवास राव का अपहरण कर हत्या कर दी थी । गृहग्राम कोथुर से नेता का अपहरण किया गया था । कोठागुड़म छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है, इसका कुछ भाग बीजापुर के चेरला से टच होता है और कुछ भाग सुकमा से भी मिलता है ।
