गेंदलाल शुक्ला
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के थाना कुसमुंडा के प्रेमनगर में विजयादशमी की रात खूनी झड़प वीडियो वायरल हो गया है ,जांच में पुलिस वीडियो की मदद ले रही है
विजयादशमी की रात लगभग एक बजे हुई खूनी झड़प का वीडियो वायरल हो गया है । वीडियो में एक युवक जमीन पर पड़ा दिख रहा है । कुछ युवक चिल्ला रहे हैं । पूरी ताकत लगाकर जमीन पर गिरे युवकों पर लाठियां बरसाते हुए दिख रहे हैं । लाठिया चलाने वाले युवकों की संख्या वीडियो में लगभग एक दर्जन से अधिक लग रही है । जिस युवक की पिटाई की जा रही है, वह सुनील सिंह है । सुनील सड़क किनारे पड़ा हुआ है । घटनास्थल पर अंधेरा होने से वीडियो में मारपीट करने वाले युवकों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है, लेकिन पुलिस की जांच में यह वीडियो काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है ।
मारपीट के इस वारदात को अंजाम देने के बाद करीब 20 से 25 की संख्या में पहुंचे हमलावर मौके से फरार हो गए । वहीं तीनों ही घायल युवकों को गंभीर हालत में विकासनगर के अस्पताल ले जाया गया जहां कोरबा के कोसाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल रिफर कर दिया गया । यहाँ उपचार के बाद भानू और मृगेश की हालत स्थिर है जबकि सुनील की स्थिति नाजुक बनी बनी हुई थी । इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
पुलिस ने अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इसमें प्रेमनगर निवासी दिव्यांशु मिश्रा, आनंद नगर निवासी राहुल दास, नितेज दास उर्फ निकेश, कुचैना निवासी देवकुमार बिंझवार और आनंद नगर में रहने वाला इंद्रकुमार यादव शामिल हैं । पकड़े गए आरोपियों की उम्र 21 से 23 साल के बीच है । पुलिस ने कुछ नाबालिग युवकों से भी पूछताछ की है । हालांकि उनकी भूमिका हत्याकांड में है या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
