उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य ठेकेदारों के पेमेंट नही होनें के चलते रूक से गए हैं। नगर निगम की तरफ से होनें वाली देरी के चलते ठेकेदार भी खासे परेशान है । वे अधिकारियों के ऊपर सवाल उठा रहे हैं। देखा जाए तो नगर निगम क्षेत्र में सडक़, नाली तथा अन्य निर्माण कार्य ठेकेदारों के माध्यम से समय सीमा के भीतर करवा तो दिए गए ,लेकिन अब उनके बिल भुगतान में होने वाली देरी ठेकेदारों को महंगी पड़ रही है और वे आगे का काम रोक चुके हैं।
ठेकेदारों की मानें तो निगम ने टेंडर के बाद जो काम दिया था वह नियमानुसार पूरा करने के बाद भी भुगतान के लिए लटका दिया गया है जिससे उनके अन्य काम बंद करने पड़े हैं। ठेकेदार का यह भी कहना है कि लंबे समय से अधिकारियों के सामने जाकर आग्रह करने के बाद भी भुगतान नही हो पा रहा है ऐसे में वे दूसरे काम कैसे करें और भुगतान नही होनें की स्थिति में अन्य विकास कार्य भी बंद पड़े हैं। इस पूरे मामले में अधिकारी का अपना जवाब है, वह कहते हैं कि बिल भुगतान में देरी के पीछे कुछ नियम है और निगम में कुछ बिल भुगतान के लिए आए जरूर हैं पर एक काउंटर से दूसरे काउंटर पहुंचने में देरी के चलते ऐसा हो रहा है और उनकी कोशिश है कि इस समस्या को दूर करके ठेकेदारों को उनका भुगतान किया जाए। ताकि विकास कार्य बंद न हो।
