ब्यूरो डेस्क / देश के किसानों के लिए खुशखबरी है, सहकारी संस्था IFFCO ने खाद के दाम घटा दिए हैं |फास्फोरस, नाइट्रोजन, पोटाश वाले कांप्लेक्स फर्टिलाइज़र के दाम 50 रुपये प्रति बैग घटाए गए हैं | नई कीमत 11 अक्टूबर से लागू हो जाएगी | दरसल इस समय अंतरराष्ट्रीय स्थिति की वजह से फर्टिलाइज़र उत्पादकों को कुछ मामलों में हजार रुपये प्रति टन तक की राहत हुई है |
DAP फर्टिलाइज़र – 1200रुपये / बैग
NPK -फर्टिलाइज़र -1175 और 1185 रुपये / बैग
NP फर्टिलाइज़र -975 रुपये /बैग
इफको के एमी सीईओ यूएस अवस्थी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की इनकम दुगुनी करने की योजना को सपोर्ट करने के लिए यह दाम घटाए गए हैं | इससे किसानों को राहत होगी | बता दें इफको देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइज़र सहकारी संस्था है इससे 5.5 करोड़ किसान सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं |
