बीजापुर | बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बिछ मुठभेड़ हुई है | बताया जा रहा है मुठभेड़ में जवानो ने एक नक्सली को मार गिराया है | साथ ढेर हुए नक्सली का शव भी घटनास्थल से बरामद कर लिया है | जानकारी के अनुसार जवानो को घटनास्थल से एक बंदूक और दैनिक सामग्री जप्त की है | बताया जा रहा है कि मारा गया माओवादी था मिलिशिया कमांडर । ज़िला बल और CRPF 229 के के जवानों के साथ हुआ मुठभेड़ । उसूर थानाक्षेत्र के टेकमेटला के जंगलों में हुआ मुठभेड़ । SP दिव्यांग पटेल ने की घटना की पुष्टि ।
