VIDEO : बूढ़ादेव व दंतेवाड़िन माता मूर्ति जीर्णोद्धार आदिवासी सम्मेलन देवजात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |

0
11

राजनांदगांव / बूढ़ादेव व दंतेवाड़िन माता मूर्ति जीर्णोद्धार आदिवासी सम्मेलन देवजात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूढ़ादेव पहाड़ी में 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। साथ ही फेंसिंग व सौंदर्यीकरण करने पांच-पांच लाख रुपए दिए। मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मांझी सरकार राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत है। इनके सैनिक समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने संगठित होकर काम कर रहे हैं। आज देशभर में 10 लाख से अधिक आदिवासी सिपाही हैं। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार के पिछले 15 सालों व अपने दो माह के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि हमने जो भी फैसले लिए वह किसान, मजदूर व आदिवासियों के हित में लिए है। जंगलों में रह रहे लोगों को वन अधिकार पट्टा देकर हम उन्हें उनका हक देंगे। जिसकी शुरूआत बस्तर से कर दी गई है। इस साल से तेंदूपत्ता हितग्राहियों को प्रति मानक बोरा चार हजार रुपए समर्थन मूल्य दिया जाएगा। 

https://youtu.be/lwd6syRT0ZY