CG News: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. कल रायपुर एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी राय रखी.
पत्रकारों ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा PMO और केंद्रीय सचिवालय का नाम बदलने के फैसले पर सवाल किया, तो पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने इसे सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा, “यह राजनीतिक बातें हैं, जो बदला है अच्छा किए हैं” बता दें कि PMO परिसर का नया नाम ‘सेवातीर्थ’ और केंद्रीय सचिवालय का नाम ‘कर्तव्य भवन’ रखा गया है, जिस पर देशभर में चर्चा जारी है.
बिलासपुर और बलौदाबाजार के दौरे पर रहेंगे CM साय
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. CM साय आज बिलासपुर और बलौदाबाजार जिले में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जहां वे बलौदा बाजार जिले के सुहेला में भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे.
