रायपुर | दीवाली से पहले राज्य सरकार ने एक साथ थोक में उप निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है । जारी आदेश के अनुसार 257 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है । आदेश के अनुसार मिलन सिंह को कोंडागांव से बिलासपुर भेजा गया है । अजय झा को कोंडागांव से रायपुर भेजा गया है । संतोष कुमार जायसवाल को गरियांबद भेजा गया है। शिशिर कांत सिंह को सरगुजा भेजा गया है। कृष्णा साहू को कोरबा भेजा गया है। पारस पटेल को कांकेर से बिलासपुर भेजा गया है ।
बता दें कि सरकार ने बीते दिनों सरकार ने नई तबादला नीति के तहत सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों का बड़ी संख्या में तबादला किया था । जिन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया गया हैं उनके नाम इस प्रकार है