नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। पहले ही दिन सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। दरअसल,संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को कार में लेकर संसद परिसर पहुंचीं। इस घटना ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। बीजेपी नेताओं ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मीडिया से बातचीत में रेणुका चौधरी ने विरोध को बेवजह बताया। उन्होंने कहा, “इससे क्या परेशानी है? यह तो छोटा और गूंगा जानवर है। यह किसी को काटने वाला नहीं हैं काटने वाले तो संसद के अंदर और भी हैं।

वहीं BJP सांसद जगदंबिका पाल ने आरोप लगाया कि सांसद को मिले विशेषाधिकार का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए और इस पर उचित कदम उठाने की जरूरत है।
