नई दिल्ली : लोकसभा की कार्यवाही भारी हंगामे की वजह से 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ”इस तरह से सदन को बाधित करना ठीक नहीं है, तख्तियां लेकर आप लोग आ रहे हैं, पूरी दुनिया में यह संदेश जाना चाहिए कि भारत की सांसद सक्रिय रूप से चलती है. यह सभी सांसद इसमें भागीदारी अपनी अदा करते हैं और इस तरह कैसे हंगामा करना ठीक नहीं. जनता ने आपको नारेबाजी के लिए नहीं भेजा है.
