नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो गया है, जोकि 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 15 बैठकें प्रस्तावित हैं। केंद्र सरकार इस सत्र में 13 विधेयक पेश करने की तैयारी में है, जिनमें आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिल शामिल हैं। वहीं विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को कड़ी चुनौती देने की रणनीति बनाई है।

बता दें, देशभर में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देकर SIR को तत्काल रोकने की मांग की है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर ‘गंभीर संकट’ बताते हुए चुनाव आयोग पर मनमानी के आरोप लगाए है। विपक्ष बूथ लेवल ऑफिसर्स पर बढ़ते दबाव और आत्महत्या जैसे मामलों का जिक्र कर सरकार को कठघरे में खड़ा कर सकता है। इस सत्र में दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हाल ही में हुए कार ब्लास्ट, नेशनल हेराल्ड मामले की जांच, दिल्ली प्रदूषण, नए लेबर कानून और बिहार विधानसभा चुनाव बाद वोट चोरी विवाद जैसे मुद्दों पर भी विपक्ष हंगामा कर सकता है।
सरकार लाएगी अहम आर्थिक बिल-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सेंट्रल एक्साइज अमेंडमेंट बिल 2025 और हेल्थ सिक्योरिटी नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल पेश कर सकती हैं।
नए सेस का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और पब्लिक हेल्थ के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाना है। इसके अलावा नेशनल हाईवे अमेंडमेंट बिल
एटॉमिक एनर्जी बिल (प्राइवेट सेक्टर को अवसर देने का प्रस्ताव), कॉर्पोरेट लॉ और इंश्योरेंस लॉ में संशोधन, हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल जैसे कई विधेयक चर्चा की सूची में हैं। साथ ही 2025-26 के सप्लीमेंट्री डिमांड्स फॉर ग्रांट्स पर भी मतदान होगा।
