दिल्ली :कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अभी तक वो हरियाणा की लैंड डील को लेकर लगातार विवादों में घिरे थे अब (ED) ने एक और मामले में वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया .दरअसल, ED ने आज को रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक और चार्जशीट डिफेंस डील को लेकर दायर की है. इस बार ED ने UK के डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की है.

अधिकारियों के अनुसार, इस साल जुलाई में रॉबर्ट वाड्रा का बयान मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत दर्ज किया गया था, ईडी ने उन पर आरोप लगाया है कि वे संजय भंडारी से जुड़ी विदेशी संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन से संबंधित हैं. भंडारी पहले से ही विदेश में अघोषित संपत्तियां रखने के आरोपों का सामना कर रहे हैं. पहली बार वाड्रा को प्रत्यक्ष आरोपी के तौर पर नामित किए जाने से इस मामले की गंभीरता काफी बढ़ गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट जल्द ही इस चार्जशीट पर संज्ञान लेगी, जिसके बाद वाड्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की दिशा स्पष्ट होगी। यह हाई-प्रोफाइल मामला, जिसमें एक प्रमुख राजनीतिक परिवार का सदस्य सीधे तौर पर आरोपी नामित हुआ है, राजनीतिक गलियारों में निश्चित रूप से हलचल मचाएगा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस के राजनीतिक निहितार्थों के कारण देश का राजनीतिक तापमान और भी बढ़ेगा।
