Iran Ends Indians Visa Free Entry: भारतीय नागरिकों को ईरान में अब वन-वे वीजा फ्री एंट्री नहीं मिलेगी. यानी भारतीयों को वीजा लेकर ही ईरान में एंट्री करनी होगी. यहां तक कि ईरान के एयरपोर्ट को ट्रांजिट पॉइंट के रूप में इस्तेमाल करने के लिए भी वीजा चाहिए होगा. यानी अगर ईरान से होकर आपकी फ्लाइट किसी तीसरे देश में जा रही होगी तो इसके लिए भी ट्रांजिट वीजा जरूरी होगा. ईरान सरकार ने सोमवार, 17 नवंबर को भारतीय नागरिकों के लिए यह छूट समाप्त करने की घोषणा की. फैसला 22 नवंबर 2025 से लागू होगा.

क्यों खत्म की गई छूट ?
दरअसल, ईरान की सरकार ने धोखाधड़ी और अपराध के मामलों को रोकने के लिए यह कदम उठाया है. कई ऐसे मामले सामने आए थे, जहां अपराधियों ने वीजा-फ्री सुविधा का फायदा उठाकर भारतीयों को नौकरी का झांसा दिया और ईरान बुलाया. फिर उनका अपहरण कर लिया और फिरौती मांगी गई. ईरान सरकार के फैसले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय, MEA ने भी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की. MEA ने एडवाइजरी में बताया.

सरकार का ध्यान कई ऐसी घटनाओं की ओर गया है, जिनमें भारतीय नागरिकों को नौकरी के झूठे वादे या तीसरे देशों में ले जाने का भरोसा देकर ईरान ले जाया गया. वीजा छूट सुविधा का फायदा उठाकर इन लोगों को ईरान ले जाया गया. फिर वहां पहुंचने पर, उनमें से कई को फिरौती के लिए किडनैप कर लिया गया. इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की सरकार ने इसलिए 22 नवंबर 2025 से ईरान जाने वाले आम भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स के लिए मौजूद वीजा छूट सुविधा को सस्पेंड कर दिया है. इस कदम का मकसद अपराधियों द्वारा सुविधा का गलत इस्तेमाल करने से रोकना है. इस तारीख से, आम पासपोर्ट वाले भारतीय नागरिकों को ईरान में आने या वहां से गुजरने के लिए वीजा लेना होगा.
